26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

संभल में कांवड़ यात्रा होगी पॉलीथीन मुक्त होगी, बांटे जाएंगे कपड़े के पांच हजार थैले

Newsसंभल में कांवड़ यात्रा होगी पॉलीथीन मुक्त होगी, बांटे जाएंगे कपड़े के पांच हजार थैले

संभल (उप्र), 10 जुलाई (भाषा) संभल जिला प्रशासन ने आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए श्रावण मास को शून्य-अपशिष्ट उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

प्रशासन ने कपड़े के थैले बांटने से लेकर मंदिर परिसरों में सख्त निगरानी तक, हर स्तर पर व्यापक निगरानी की रूपरेखा तैयार की है।

संभल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष प्लास्टिक विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हमने प्रतिबंधित एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। हमारे अभियान का नवीनतम चरण स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम का हिस्सा है।’

तिवारी ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट की निगरानी में चार स्थानों पर छापे मारे गए जिसके परिणामस्वरूप लगभग चार क्विंटल थर्मोकोल की चीजें, प्लास्टिक के कप, चम्मच और 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाली अन्य सामग्री जब्त की गई जिनका आमतौर पर त्योहारों के दौरान उपयोग किया जाता है। इस कार्रवाई के दौरान 77 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह कार्रवाई आगामी कांवड़ यात्रा से जुड़ी है, तिवारी ने कहा, ‘हां, बिल्कुल। कल (शुक्रवार) से श्रावण मास शुरू हो रहा है और जैसे ही कांवड़िये आने लगेंगे और मंदिरों के पास शिविर लगाए जाएंगे। ऐसे में नगर परिषद श्रावण को शून्य-अपशिष्ट उत्सव के रूप में मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।’

तिवारी ने कहा कि नगर परिषद ने कपड़े के पांच हजार थैले तैयार किए हैं और उन्हें पूजा सामग्री ले जाने वाले श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई कांवड़िया प्लास्टिक लेकर शहर में प्रवेश करता है तो हम उसे कपड़े का थैला देंगे और समझाएंगे कि संभल में प्लास्टिक प्रतिबंधित है। हमारा उद्देश्य पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी का स्पष्ट संदेश देना है।’

तिवारी ने कहा कि पातालेश्वर मंदिर, राय शक्ति मंदिर, सूरजकुंड मंदिर और महादेव मंदिर जैसे प्रमुख मंदिरों में भी नगर निकाय के कर्मचारी तैनात रहेंगे। ये अधिकारी तीर्थयात्रियों के आगमन पर नजर रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मंदिर परिसर में कोई भी एकल-उपयोग वाला प्लास्टिक प्रवेश न करे।

तिवारी ने कहा कि अगर कोई प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुओं का भंडारण या बिक्री करने का प्रयास करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने दुकानदारों और निवासियों से आग्रह किया कि वे स्वेच्छा से बचा हुआ स्टॉक अपने आपूर्तिकर्ताओं को वापस कर दें।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles