27.3 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

रूट और पोप ने इंग्लैंड को संभाला, चाय तक दो विकेट पर 153 रन

Newsरूट और पोप ने इंग्लैंड को संभाला, चाय तक दो विकेट पर 153 रन

लंदन, 10 जुलाई (भाषा) भारत ने इंग्लैंड की रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा लेकिन जो रूट और ओली पोप ने बृहस्पतिवार को यहां लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन चाय तक मेजबान टीम को दो विकेट पर 153 रन तक पहुंचा दिया।

अपने अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ रवैये के लिए मशहूर इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में काफी धीमी बल्लेबाजी की। टीम ने इस दौरान सिर्फ 70 रन जोड़े लेकिन इस दौरान भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।

चाय के समय रूट (109 गेंद पर 54 रन) और पोप (103 गेंद पर 44 रन) क्रीज पर थे। दोंनो ने पारंपरिक टेस्ट मैच की बल्लेबाजी शैली अपनाई और अब तक तीसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

भारत को हालांकि दूसरे सत्र में झटका लगा जब विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए। जसप्रीत बुमराह की लेग साइड से बाहर की ओर जाती गेंद उनके बाएं हाथ की अंगुलियों पर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। ध्रुव जुरेल ने स्टंप के पीछे उनकी जगह ली।

रूट ने फाइन लेग क्षेत्र में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

भारत ने उम्मीद के मुताबिक एकमात्र बदलाव करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को एकादश में शामिल किया।

बेन स्टोक्स ने कोच ब्रैंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में खेलते हुए घरेलू मैच में सिर्फ दूसरी बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बेन डकेट (40 गेंद पर 23 रन) और जैक क्रॉली (43 गेंद पर 18 रन) की सलामी जोड़ी ने पहले घंटे में 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाकर इंग्लैंड को सतर्क शुरुआत दिलाई।

मैदान की ढलान के कारण भारतीय गेंदबाजों को गेंदबाजी करते समय अभ्यस्त होने में कुछ समय लगा।

कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह और एजबेस्टन में मैच में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप को नई गेंद सौंपी।

गिल ने पहले घंटे के बाद नर्सरी एंड से रेड्डी को गेंद थमाई और उन्होंने निराश नहीं किया। पहला विकेट भाग्य के सहारे मिला जब डकेट ने लेग साइड के बाहर की शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया।

पोप अगली ही गेंद पर आउट हो सकते थे लेकिन गिल गली में मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे।

ओवर की आखिरी गेंद पर क्रॉली का विकेट गिरा। रेड्डी की पिच होने के बाद बाहर की ओर सीम करती हुई गेंद क्रॉली के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।

हालांकि इस प्रतिष्ठित मैदान की क्षमता 30 हजार दर्शकों से कुछ अधिक है लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे पूरा लंदन इस आयोजन स्थल की ओर उमड़ पड़ा हो। पास ही स्थित सेंट जोंस वुड ट्यूब स्टेशन से बड़ी संख्या में प्रशंसक यहां पहुंचे।

इस बड़े मुकाबले के लिए भारत से भी प्रशंसक आए हैं। बेंगलुरु के एक परिवार ने मैदान के बाहर गैर अधिकृत लोगों से तीन टिकट 1200 पाउंड में खरीदे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles