27.3 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 85.70 प्रति डॉलर पर बंद

Newsरुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 85.70 प्रति डॉलर पर बंद

(ग्राफिक्स के साथ)

मुंबई, 10 जुलाई (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को तीन पैसे की तेजी के साथ 85.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच शीघ्र ही किसी समझौते पर पहुंचने की उम्मीद के बीच रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.62 पर मजबूती के साथ खुला। दिन में 85.70 से 85.53 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में यह 85.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.73 पर स्थिर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में रातों-रात गिरावट के कारण रुपये में मामूली बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों ने तेज बढ़त को रोक दिया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.41 पर आ गया।

स्थानीय शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 345.80 अंक की गिरावट के साथ 83,190.28 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.85 अंक फिसलकर 25,355.25 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 221.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles