27.3 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

जनहित की बेहतरीन योजना को बर्बाद करने पर आमादा है राजस्थान की भाजपा सरकार: गहलोत

Newsजनहित की बेहतरीन योजना को बर्बाद करने पर आमादा है राजस्थान की भाजपा सरकार: गहलोत

जयपुर, 10 जुलाई (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जनहित की बेहतरीन ‘आरजीएचएस’ योजना को बर्बाद करने पर आमादा है।

गहलोत ने इस मुद्दे को उठाते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘राजस्थान के निजी अस्पतालों की यूनियन आरएएचए (राजस्थान एलायंस आफ हॉस्पिटल एसोसिएशंस) ने अखबार में विज्ञापन देकर 15 जुलाई से राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना आरजीएचएस के तहत इलाज बंद करने की घोषणा की है। इसका कारण 701 निजी अस्पतालों को सात महीने से 980 करोड़ रुपये का भुगतान भाजपा सरकार द्वारा न करना बताया गया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘यह दिखाता है कि भाजपा सरकार का प्रबंधन बुरी तरह फेल हो चुका है क्योंकि हर महीने सरकारी कर्मचारियों के वेतन से आरजीएचएस के लिए कटौती होती है पर इसका भुगतान अस्पतालों को नहीं किया जा रहा। जनहित की एक बेहतरीन योजना को भाजपा सरकार बर्बाद करने पर आमादा है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए जिससे लाखों सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों एवं उनके परिजनों को अनावश्यक तकलीफ नहीं हो।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इसे चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा,‘‘सरकार को जल्द से जल्द इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई ठोस समाधान निकालना चाहिए, ताकि लाखों परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहना पड़े।’’

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वित्तीय देरी नहीं, बल्कि आमजन की सेहत और सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला भी है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles