मेंढर/जम्मू, 10 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने दो पिस्तौल और छह हथगोले समेत हथियारों व गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस, विशेष अभियान समूह और सेना ने खानेतर तथा जिले के आसपास के क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, टीम ने शाम करीब चार बजकर 20 मिनट पर खानेतर टॉप बेल्ट में चुरुन गली से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक का जखीरा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बरामद सामान में दो पिस्तौल, मैगजीन, छह ग्रेनेड, तीन आईईडी, एक यूबीजीएल (ग्रेनेड लांचर) और एक घड़ी शामिल है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
पवनेश