27.3 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

उत्तराखंड में कई स्थानों पर बारिश जारी, देहरादून में नदी में व्यक्ति डूबा

Newsउत्तराखंड में कई स्थानों पर बारिश जारी, देहरादून में नदी में व्यक्ति डूबा

(फोटो के साथ)

देहरादून (उत्तराखंड), 10 जुलाई (भाषा) देहरादून में भारी बारिश के दौरान एक उफनती नदी में एक व्यक्ति डूब गया जबकि उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रूक-रूक कर बारिश जारी रही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के वर्षा प्रभावित रायपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतते हुए चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रिस्पना नदी में बुधवार रात एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने तलाश अभियान शुरू किया और उसका शव बरामद किया ।

एसईओसी का कहना है कि मृतक की पहचान रायपुर के रहने वाले अनिल कुमार (42) के रूप में हुई है ।

पिछले 24 घंटे के दौरान देहरादून समेत राज्य के कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी ।

एसईओसी ने बताया कि देहरादून शहर के हाथीबड़कला में 118 मिलीमीटर और करनपुर में 106 मिलीमीटर, मसूरी में 130.2 मिलीमीटर, उत्तरकाशी जिले के डुंडा में 88 मिलीमीटर, नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 101 मिलीमीटर, मुक्तेश्वर में 96.6 मिलीमीटर, उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में 78 मिलीमीटर बारिश हुई।

इसके अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी में 88 मिलीमीटर, तेजम में 60.2 मिलीमीटर, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में 96 मिलीमीटर, बागेश्वर जिले के कपकोट में 124 मिलीमीटर और चंपावत जिले के टनकपुर में 136 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण गंगा, यमुना तथा उनकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

एसईओसी के अनुसार भूस्खलन के कारण राज्यभर में 179 छोटी-बड़ी सड़कों पर आवागमन अवरुद्ध है तथा इन सड़कों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर बृहस्पतिवार को देहरादून जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहे ।

मुख्यमंत्री ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में किरसाली चौक, आईटी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन और शांति विहार में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से नालियों की सफाई और जल भराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने, अलर्ट मोड पर रहने तथा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

उधर, उत्तरकाशी जिले के ओजरी में 29 जून को आयी आपदा के बाद से ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरूद्ध यातायात बृहस्पतिवार को 11 दिन बाद बहाल हो गया।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता धीरज गुप्ता ने बताया कि ओजरी में बेली ब्रिज बन कर तैयार हो गया है और उस पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गयी है ।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले यमुनोत्री की ओर फंसे वाहनों को निकाला गया ।

भाषा दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles