27.3 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

रूस ने कीव पर और मिसाइल और ड्रोन दागे, आग लगने से दो लोगों की मौत

Newsरूस ने कीव पर और मिसाइल और ड्रोन दागे, आग लगने से दो लोगों की मौत

कीव, 10 जुलाई (एपी) रूस ने यूक्रेन की राजधानी में बुधवार रात बड़े पैमाने पर फिर से मिसाइल एवं ड्रोन हमले किए, जिससे शहर के कई इलाकों में आग लग जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इससे एक दिन पहले भी रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमला किया था। यह तीन साल से जारी युद्ध के दौरान किया गया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था।

कीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको के अनुसार, कीव निवासियों के लिए एक और तनावपूर्ण रात रही, जिसमें कई लोग बच्चों, पालतू जानवरों और कंबलों के साथ जान बचाने के लिए अंधेरे में भागते रहे तथा कम से कम 22 लोग घायल हो गए।

रात में ड्रोन की भयावह आवाज सुनाई दे रही थी, जो रिहायशी इलाकों में विस्फोट कर रहे थे और 10 घंटे तक चले हमले के दौरान अंधेरे में आग की लपटें उठ रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि रूस ने कीव और पांच अन्य क्षेत्रों पर 397 शाहिद और अन्य ड्रोन, साथ ही क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘यह रूसी आतंक का स्पष्ट विस्तार है। हर रात सैकड़ों शाहिद ड्रोन, लगातार मिसाइल हमले, यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर हमले हो रहे हैं।’’

यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मिशन ने बृहस्पतिवार को बताया कि जून में, युद्ध के दौरान सबसे अधिक नागरिक हताहत हुए, जिसमें 232 लोग मारे गए और 1,343 घायल हुए, जबकि रूस ने पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में 10 गुना अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं।

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 24 फरवरी 2022 को रूस द्वारा अपने पड़ोसी देश पर बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद से 716 बच्चों सहित कम से कम 13,580 नागरिक मारे गए हैं और 34,000 से अधिक घायल हुए हैं।

रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच दो दौर की सीधी शांति वार्ता से लड़ाई रोकने में कोई प्रगति नहीं हुई है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि संभावित तीसरे दौर की वार्ता की कोई तारीख तय नहीं है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि उनके रूसी समकक्ष, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मलेशिया में मुलाकात के बाद अमेरिका और रूस ने शांति वार्ता के लिए नए विचारों का आदान-प्रदान किया है।

इससे पहले, कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने ‘टेलीग्राम’ पर एक ‘पोस्ट’ के जरिए बताया कि शेवचेनकिव्स्की जिले में एक आवासीय इमारत में आग लग गई और बचावकर्मी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।

रूस ने हाल में बड़े पैमाने पर हवाई हमले करके यूक्रेनी वायु रक्षा को कमजोर करने की कोशिश की है।

एपी सुभाष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles