चंडीगढ़, 10 जुलाई (भाषा) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन राज्यों को हिंसा के जरिए अस्थिर करने की कोशिशों के तहत कुख्यात अपराधियों को संरक्षण दे रही है जहां उसका शासन नहीं है।
चीमा ने अबोहर के व्यवसायी संजय वर्मा की हाल ही में हुई हत्या का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है, जो गुजरात सरकार के ‘संरक्षण’ में वहां की जेल में बंद है।
चीमा ने सवाल किया, ‘‘उसे (बिश्नोई को) सुरक्षा क्यों दी गई है और उसे जेल में क्यों रखा गया है?’’
पंजाब के वित्तमंत्री ने सवाल किया, ‘‘लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात कौन ले गया और उसे वहां क्यों सुरक्षित रखा जा रहा है? ऐसा लगता है कि भाजपा उसे इसलिए बचा रही है ताकि विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में अशांति पैदा करने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सके।’’
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को निशाना बनाने और समाज में भय फैलाने के लिए कुख्यात अपराधियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
चीमा ने आरोप लगाया, ‘‘जिन राज्यों में भाजपा सत्ता में नहीं है, वहां वे शांति भंग करने के लिए अपराधियों और गैंगस्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह देश के संघीय ढांचे और कानून-व्यवस्था के खिलाफ एक खतरनाक साजिश है।’’
‘न्यू वेयर वेल जेंट्स टेलर’ शोरूम के सह-मालिक वर्मा की सात जुलाई को अबोहर के व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र भगत सिंह चौक के पास दिनदहाड़े तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वर्मा की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
चीमा ने केंद्र और गुजरात सरकार से अपील की कि बिश्नोई को तुरंत उन राज्यों और अदालतों में स्थानांतरित किया जाए जहां उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र में विश्वास खो दिया है और अब वह ‘राजनीति को हिंसा से बदलने’ की कोशिश कर रही है।
भाषा धीरज वैभव
वैभव