देहरादून, 10 जुलाई (भाषा) देहरादून में एक नाबालिग बालिका को कथित रूप से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने व उससे दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने यहां बताया कि पटेलनगर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार पाल (19) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1)/137(2)/190 तथा 3/4 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस ने बताया कि पाल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र का रहने वाला है और फिलहाल वह देहरादून में रेलवे डाउन कॉलोनी में रह रहा था।
भाषा दीप्ति वैभव
वैभव