30.3 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

उप्र: कार्बन क्रेडिट फाइनेंस योजना के तहत 401 किसानों को वितरित किये जाएंगे 25.45 लाख रुपये

Newsउप्र: कार्बन क्रेडिट फाइनेंस योजना के तहत 401 किसानों को वितरित किये जाएंगे 25.45 लाख रुपये

लखनऊ, 10 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संतुलन के साथ किसानों को आय का अतिरिक्त स्रोत भी उपलब्ध कराने के लिए ‘कार्बन क्रेडिट फाइनेंस’ योजना शुरू की है।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कार्बन क्रेडिट फाइनेंस योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 244 किसानों को 49.55 लाख रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।

बयान के अनुसार अब अगले चरण में और 401किसानों को 25.45 लाख रुपये की धनराशि वितरित करने की प्रक्रिया की शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम में पौधरोपण महाभियान कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित किसानों को चेक वितरण कर की।

बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश कार्बन क्रेडिट फाइनेंस योजना को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। योजना के प्रथम चरण में गोरखपुर, बरेली, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडलों के किसानों को इसमें शामिल किया गया है। इन किसानों द्वारा कृषि वानिकी के तहत किए गए पौधारोपण से अनुमानित 42 लाख 19 हजार 369 कार्बन क्रेडिट अर्जित किए हैं। हर कार्बन क्रेडिट के लिए छह डॉलर की दर से हर पांचवें वर्ष में धनराशि का वितरण किया जाता है।

बयान के अनुसार दूसरे चरण में इस परियोजना के तहत देवीपाटन, अयोध्या, झांसी, मिर्जापुर, कानपुर, वाराणसी और अलीगढ़ मंडलों को शामिल किया जाएगा। तीसरे और अंतिम चरण में परियोजना का विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में यह योजना ‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी)’ के सहयोग से चलाई जा रही है। इसके तहत वातावरण से एक टन कार्बन डाइऑक्साइड या अन्य ग्रीनहाउस गैसों को अवशोषित करने पर एक कार्बन क्रेडिट प्रदान किया जाता है।

भाषा सलीम वैभव राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles