नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने बृहस्पतिवार को छात्रों के एक समूह द्वारा परिसर में आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले को रोकने के प्रयास की निंदा की और घोषणा की कि सुरक्षा शाखा को घटना पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
उपराष्ट्रपति भारतीय ज्ञान प्रणालियों (आईकेएस) पर प्रथम वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे।
विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मेजबानी करना जेएनयू समुदाय के लिए बड़े सम्मान की बात है। उनकी गरिमामयी उपस्थिति और प्रेरक संबोधन ने हमारे छात्रों और शैक्षणिक समुदाय को प्रोत्साहित किया।’
सुचारू समन्वय और सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जेएनयू ने कहा कि व्यवधान के प्रयास ने ‘लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति के सिद्धांतों का उल्लंघन किया और विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल किया’।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव