26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

मुरलीधरन ने सर्वेक्षण को लेकर थरूर पर निशाना साधा, कहा- आप किस पार्टी से हैं पहले तय करें

Newsमुरलीधरन ने सर्वेक्षण को लेकर थरूर पर निशाना साधा, कहा- आप किस पार्टी से हैं पहले तय करें

तिरुवनंतपुरम, 10 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा एक सर्वेक्षण साझा करने के एक दिन बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि वह किस पार्टी से हैं।’

इस सर्वेक्षण में दावा किया गया था कि केरल में कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट

(यूडीएफ) नेताओं के बीच वह (थरूर) मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प हैं।

मुरलीधरन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर थरूर द्वारा साझा किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘भले ही सर्वेक्षण में कोई और आगे चल रहा हो, अगर 2026 के विधानसभा चुनावों में यूडीएफ सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से होगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य चुनाव जीतना है। हमें ऐसे अनावश्यक विवादों में कोई रुचि नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की केरल इकाई में कई वरिष्ठ नेता हैं जिनके नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जा सकता है, चाहे कोई भी सर्वेक्षण कुछ भी कहे।

मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी के पास नियमों का एक ढांचा है जिसके अनुसार यह निर्णय लिया जाएगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles