नोएडा (उप्र), 11 जुलाई (भाषा) नोएडा के सेक्टर-8 स्थित पेंट बनाने की एक फैक्ट्री में मिक्सिंग टैंक में विस्फोट होने से 10 कर्मचारी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के साथ दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि सेक्टर-8 के एफ ब्लॉक में पेंट बनाने की एक फैक्ट्री में पेंट बनाने के लिए मिक्सिंग टैंक में रासायनिक मिश्रण तैयार करते समय विस्फोट हो गया। इस घटना में 10 कर्मचारी घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए कर्मचारियों की पहचान आशीष, राकेश, अर्जुन, अखिलेश, अजय, सरिता, राजेश, अखिलेश, कन्हैया कुमार और अंकित के रूप में हुई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अनुपात से अधिक मात्रा में रसायन मिलाने के कारण विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि घटना में फैक्ट्री में आग नहीं लगी, लेकिन कुछ कर्मचारी घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि फैक्ट्री में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए क्या-क्या उपाय किए गए हैं।
भाषा सं सुरभि गोला
गोला