21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

न्यू मेक्सिको के रुइडोसो में भीषण बाढ़ से 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त

Fast Newsन्यू मेक्सिको के रुइडोसो में भीषण बाढ़ से 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त

रुइडोसो, 11 जुलाई (एपी) अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य के पहाड़ी गांव रुइडोसो में अचानक आई भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 200 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और स्थानीय आपात विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जैसे-जैसे और इलाकों का सर्वेक्षण होगा, यह संख्या दोगुनी से भी ज़्यादा हो सकती है।

राज्य की गवर्नर मिशेल लूजन ग्रिशम और अन्य अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

यह क्षेत्र पिछले एक साल से जंगल की आग और लगातार बाढ़ जैसी आपदाओं का सामना कर रहा है।

गवर्नर ने बताया कि राज्य को संघीय आपातकालीन घोषणा की आंशिक मंज़ूरी मिल गई है, जिससे खोज और बचाव कार्यों में मदद के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया जा सकेगा।

उन्होंने इसे पहला कदम बताया और कहा कि रुइडोसो को इससे कहीं अधिक मदद की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा, ‘हम इस मजबूत समुदाय को इन विनाशकारी बाढ़ से पूरी तरह उबरने में मदद करने के लिए संघीय सरकार के साथ मिलकर हर संभव आर्थिक मदद और संसाधन जुटाने के प्रयास जारी रखेंगे।’

एपी योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles