29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

केंद्र सरकार ने गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल अगले साल 22 अगस्त तक बढ़ाया

Newsकेंद्र सरकार ने गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल अगले साल 22 अगस्त तक बढ़ाया

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार ने शुक्रवार को गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल अगले वर्ष 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

सिक्किम कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी मोहन को अगस्त 2024 में गृह सचिव के रूप में नामित किया गया था। उन्होंने पिछले साल 22 अगस्त को अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल पूरा होने के बाद गृह सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला था।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 के एफआर 56 (डी) और नियम 16 ​​(1ए) के प्रावधानों के अनुसार, 30 सितंबर को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख से 22 अगस्त 2026 तक या अगले आदेश तक गृह सचिव के रूप में मोहन की सेवाओं में विस्तार को मंजूरी दे दी है।

इन नियमों में ऐसे अधिकारियों की सेवाएं बढ़ाने का प्रावधान है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles