मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट बहुत जल्द आने की उम्मीद है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रालय जांच में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित कर रहा है।
बारह जून को एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान (उड़ान एआई 171) लंदन गैटविक के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार 241 लोगों सहित 260 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में एक यात्री जीवित बच गया था।
नायडू ने कहा, ‘‘बहुत जल्द…एएआईबी इस पर काम कर रहा है…यह एएआईबी की जिम्मेदारी है, उन्हें अपना काम करने दें।’’
वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट कब जारी होने की उम्मीद है।
मंत्री ने यहां एक सम्मेलन से इतर कहा कि मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि पूरी जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही हो।
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के मानदंडों के तहत, एएआईबी दुर्घटना के 30 दिन के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट जमा कर सकता है।
मंत्रालय द्वारा 26 जून को दुर्घटना की स्थिति रिपोर्ट जारी की गई थी।
भाषा
नेत्रपाल दिलीप
दिलीप