लंदन, 11 जुलाई (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लगातार दूसरी बार पांच विकेट झटके लेकिन इंग्लैंड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए।
निचले क्रम में जैमी स्मिथ (51 रन) और ब्रायडन कार्स (56 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई।
भारत के लिए बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और नीतिश कुमार रेड्डी ने दो दो विकेट झटके।
भाषा नमिता
नमिता