27.3 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

बांग्ला सहायता केंद्रों ने ई-वॉलेट से सेवा देने का 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया : ममता

Newsबांग्ला सहायता केंद्रों ने ई-वॉलेट से सेवा देने का 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया : ममता

कोलकाता, 11 जुलाई (भाषा)पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि बांग्ला सहायता केंद्रों (बीएसके) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और उसने ई-वॉलेट के माध्यम से लेनदेन के 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

बनर्जी ने कहा कि यह ‘‘उपलब्धि बीएसके के डिजिटल मंच के प्रति लोगों की बढ़ते भरोसे को रेखांकित करता है और पश्चिम बंगाल के डिजिटल सार्वजनिक सेवा वितरण मॉडल की दक्षता और पारदर्शिता को उजागर करती है।’’

उन्होंने बीएसके ऑपरेटरों को भी बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि उनके सामूहिक प्रयासों और उनकी सहयोगी टीमों का परिणाम है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से जमीनी स्तर पर मुफ्त सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरे राज्य में 3,561 बांग्ला सहायता केंद्र (बीएसके) स्थापित किए हैं।

बीएसके 40 विभिन्न विभागों की 260 जन सेवाएं प्रदान करते हैं, जिनमें 104 लेनदेन सेवाएं, 97 ई-वॉलेट सेवाएं और 59 सूचना सेवाएं शामिल हैं।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles