जालना, 11 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के जालना में 19 साल के एक भिखारी ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी। जालना पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी (भिखारी) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी अंकुश भोसले बुलढाणा जिले के दुएलगांव राजा का निवासी है।
अपराध शाखा निरीक्षक पंकज जाधव ने कहा, ‘‘मस्तगढ़ में एक सार्वजनिक शौचालय के पास बृहस्पतिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, हमने भोसले से पूछताछ की। भोसले ने कबूल किया कि उसने उस व्यक्ति पर ईंट से हमला किया और फिर उसका गला घोंट दिया क्योंकि जब दोनों साथ में शराब पी रहे थे तो उसने कथित तौर पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी।’’
अधिकारी के अनुसार भोसले ने पुलिस को बताया कि मृतक 40 साल का था और वह भी आरोपी की तरह ही एक भिखारी था, लेकिन उसका नाम और अन्य विवरण अभी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि मृतक के हाथ पर बने क्रॉस टैटू की मदद से उसकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि भोसले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा प्रीति वैभव
वैभव
वैभव