रोम, 11 जुलाई (एपी) वर्ष 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने लगभग एक करोड़ लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर कर दिया, जिनमें से लगभग 38 लाख देश के भीतर और 56 लाख विदेश में विस्थापित हो गए। अधिकतर विस्थापित अपने घरों के करीब रहना चाहते हैं। यूक्रेन के लिए संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रतिनिधि ने यह बात कही।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त की ओर से प्रतिनिधि करोलिना लिंडहोम बिलिंग ने शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, इसलिए मानवीय मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जारी रखना महत्वपूर्ण है।
बिलिंग ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘फिलहाल, जो नए विस्थापित हुए हैं उनमें से अधिकतर देश के भीतर ही रहते हैं और अधिकतर लोग, जितना संभव हो सके, अपने गृह क्षेत्रों के करीब रहना चाहते हैं।’’
प्रतिनिधि ने जोर देकर कहा कि हर दिन संगठन और इसके स्थानीय साझेदार उन लोगों की मदद करते हैं जो हवाई हमलों के शिकार हैं, जिनमें कीव और खारकीव पर हाल के हमले भी शामिल हैं।
बिलिंग ने कहा, ‘‘अग्रिम पंक्ति के क्षेत्रों से निकलने वाले लोगों को समर्थन की आवश्यकता है। लेकिन साथ ही, हमें यूक्रेन की तत्काल मदद करना जारी रखना होगा, ताकि जो लोग यूक्रेन में रहना चाहते हैं वे वास्तव में ऐसा कर सकें।’’
एपी नेत्रपाल माधव
माधव