पुडुचेरी, 11 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर पुडुचेरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के तीन सदस्यों को विधायक के रूप में मनोनीत करने को मंजूरी दे दी।
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार राज द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र ने थीपैंथन, जी एन एस राजशेखरन और वी सेल्वम को पुडुचेरी विधानसभा के विधायक के रूप में मनोनीत किया है।
इन लोगों को केंद्र शासित प्रदेश सरकार अधिनियम, 1963 की धारा तीन की उपधारा (तीन) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत मनोनीत किया गया है।
भाजपा इस केंद्र शासित प्रदेश में ऑल इंडिया एन.आर. कांग्रेस (एआईएनआरसी) के नेतृत्व वाली सरकार में गठबंधन सहयोगी है।
अधिसूचना पुडुचेरी के राज्य राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी।
मनोनीत विधायकों के पद भाजपा के तीन पूर्व विधायकों के 27 जून को पार्टी कार्यों में शामिल होने के लिए पद छोड़ देने के बाद रिक्त हो गए थे।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव