तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस साल होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत करने से पहले शनिवार को तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश समिति के नए कार्यालय मरारजी भवन का उद्घाटन किया।
शाह ने पार्टी का झंडा फहराया, भवन के सामने एक पौधा लगाया और परिसर में प्रवेश करने के लिए रिबन काटा तथा नए कार्यालय के आधिकारिक उद्घाटन के अवसर पर पारंपरिक दीप प्रज्वलित किया।
शुक्रवार देर रात केरल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा की केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत के जी मरार की कांस्य प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की, जिसे नए भवन के केंद्रीय कक्ष में स्थापित किया गया है।
नए भवन का दौरा करते समय शाह के साथ भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
केंद्रीय गृह मंत्री को पार्टी के नए कार्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
दोपहर बाद शाह भाजपा की प्रदेश इकाई के नेतृत्व की बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें केरल में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी।
पार्टी द्वारा जारी उनके कार्यक्रम के अनुसार, उनके शाम चार बजे तक तिरुवनंतपुरम से कन्नूर के लिए रवाना होने की उम्मीद है।
शाह के कार्यक्रम के मुताबिक, वह दिल्ली लौटने से पहले तालीपरम्बा में प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल