मैसूर (कर्नाटक), 12 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मैसुरु में पॉक्सो मामले के एक आरोपी तथा उसके परिवार के सदस्यों पर पीड़ित परिवार ने कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार रात रामानुज रोड पर उस समय हुई जब 38 साल के आरोपी अपनी पत्नी, बहन और मां के साथ मामले के सिलसिले में पुलिस थाने से ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर लौट रहा था।
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर यह घटना सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गयी और मौके पर मौजूद लोगों ने इसे मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में दिख रहा है कि काले रंग की कार में आए लोगों ने ऑटो रिक्शा को जबरन रुकवाया और फिर उसमें बैठे आरोपी तथा उसके परिवार पर चाकुओं से हमला कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 38 वर्षीय व्यक्ति पर 2023 में 17 वर्षीय किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है और उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस हमले में उसके परिवार के सदस्यों को चोटें आईं, जिन्हें बाद में एक अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में व्यक्ति को 2024 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसी वर्ष जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि घायल आरोपी के बयान के आधार पर कृष्णराजा पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘हमले में हमें लड़की के परिवार की ओर से चार लोगों के शामिल होने का संदेह है। इस मामले के आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। हमने आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित की हैं।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन
रंजन