नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी मुख्य बाजार के पास दो युवकों पर कथित तौर पर गोलीबारी की गई जिसमें वे घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि अभी तक कालकाजी मुख्य बाजार के पास गोलीबारी होने के कोई सबूत नहीं मिले है।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब सवा 11 बजे पीसीआर को कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने दावा किया कि देशबंधु कॉलेज के पास स्थित टी-पॉइंट के निकट 20 वर्षीय देव मलिक और 24 वर्षीय निर्भय भाटी को गोली लगी है।
उन्होंने बताया कि घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, वहां उनका इलाज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों ने अपना बयान देने से इनकार कर दिया और कहा कि वे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस थाने में अपना बयान देंगे।
अधिकारी ने कहा, ‘स्थानीय जांच से पता चला है कि इलाके में गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई और कथित घटनास्थल पर इस्तेमाल किया हुआ कोई कारतूस नहीं मिला। दावों की पुष्टि के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।’
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश