कोलकाता, 12 जुलाई (भाषा) शहर के सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को एक व्यक्ति के दुर्घटनावश पटरी पर गिर जाने से कोलकाता मेट्रो की सेवाएं एक घंटे तक बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना के चलते पूर्वाह्न 11.50 बजे से अपराह्न 12.50 बजे तक ‘ब्लू लाइन’ पर कवि सुभाष (न्यू गरिया)-मैदान और दक्षिणेश्वर-गिरीश पार्क के बीच मेट्रो सेवा बाधित रही।
मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे व्यक्ति के दुर्घटनावश पटरियों पर गिरने के बाद बचाव कार्य और जल्द से जल्द पूर्ण सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हमें तीसरी लाइन के ‘पॉवर कनेक्शन’ को बंद करना पड़ा।’’
प्रवक्ता ने कहा कि युद्धस्तर पर अभियान चलाए जाने के बाद संपूर्ण दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष (न्यू गरिया) खंड पर अपराह्न 12.50 बजे से सेवाएं फिर से शुरू हो गईं।
भाषा
नेत्रपाल
नेत्रपाल