27.8 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

13 जुलाई : आतंक की काली छाया ने फिर मुंबई को घेरा

News13 जुलाई : आतंक की काली छाया ने फिर मुंबई को घेरा

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) इतिहास में 13 जुलाई का दिन भारत में एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दरअसल यह जुलाई महीने में तीन दिन में दूसरा दुखद दिन है। 2006 में 11 जुलाई को लोकल ट्रेन में बम धमाके हुए थे और वर्ष 2011 में 13 जुलाई के दिन मुंबई के तीन इलाकों झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में बम धमाके हुए। इन धमाकों की सिहरन ने एक बार फिर देश की आर्थिक राजधानी को घेर लिया। इस हादसे में 26 लोगों की जान चली गई और 130 से अधिक लोग घायल हुए।

देश-दुनिया के इतिहास में 13 जुलाई की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1645: अलेक्सेई रोमानोव अपने पिता माइकल की जगह रूस के शासक बने।

1803 : राजा राम मोहन राय और एलेग्जेंडर डफ ने पांच छात्रों के साथ स्कॉटिश चर्च कॉलेज शुरू किया।

1882: रूस में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 200 लोगों की मौत हो गई।

1923: कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिलिस में माउंट हिल्स के पास जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए प्रचार के मकसद से ‘हॉलीवुड’ लिखा गया।

1977- देश की जनता पार्टी सरकार ने भारत रत्न सहित अन्य नागरिक सम्मान देना बंद कर दिया। इन्हें तीन साल के अंतराल के बाद दोबारा शुरू किया गया।

1998 – भारत के लिएंडर पेस ने ‘हॉल आफ़ फ़ेम’ टेनिस चैंपियनशिप में अपने जीवन का प्रथम ए.टी.पी. ख़िताब जीता।

2000 -फिजी में महेन्द्र चौधरी समेत 18 बंधक रिहा।

2004: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मज़बूत संबंधों की इच्छा जताई।

2006 – परमाणु बम निर्माण संबंधी ईरान मसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के हवाले।

2011: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी।

2014 : जर्मनी ने एक्स्ट्रा टाइम के बाद अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर फुटबॉल विश्वकप जीता।

2016 : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पद से इस्तीफा दिया। थेरेसा मे बनीं प्रधानमंत्री।

2020 : पांच दिन की तलाश के बाद कैलिफॉर्निया में लेक पिरु से अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका नाया रिवेरा का शव मिला।

2024: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया के बटलर के निकट चुनावी रैली के दौरान हमला।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles