अगरतला, 12 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा में बांग्लादेश के छह नागरिकों और दो भारतीय दलालों को अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर नियमित जांच कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों ने बांग्लादेश के चार संदिग्ध नागरिकों और उन्हें धर्मनगर पहुंचने में मदद करने वाले दो भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक, सभी छह लोगों को बीएसएफ ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया।
धर्मनगर थाना प्रभारी अधिकारी श्रीकांत बर्धन ने बताया, “प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि छह लोगों में से चार बांग्लादेशी नागरिक हैं। बांग्लादेशी नागरिकों को धर्मनगर पहुंचने में कथित तौर पर मदद करने वाले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।”
बर्धन ने बताया, “बांग्लादेश के चार नागरिकों को बिना वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और बाकी दो को घुसपैठियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अब वे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।”
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में पश्चिमी त्रिपुरा के सिधाई से खोवाई जा रहे दो और बांग्लादेशियों को सिधाई थानाक्षेत्र के बेलफंग इलाके से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों बांग्लादेशियों को न्यायिक हिरासत में लेने के लिए एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और मामले में जांच शुरू की गई है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश