27.8 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

केरल: गांव के तैराकी प्रशिक्षण केंद्र में डूबने से दो किशोरों की मौत

Newsकेरल: गांव के तैराकी प्रशिक्षण केंद्र में डूबने से दो किशोरों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई (भाषा) तिरुवनंतपुरम के नेदुमंगडु में शनिवार को एक गांव के तालाब में दो किशोर डूब गए। इस तालाब का इस्तेमाल लंबे समय से तैराकी प्रशिक्षण केंद्र (स्वीमिंग पूल) के रूप में किया जाता रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान शिनिल और अरोमल के रूप में हुई है। उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले ये दोनों विद्यार्थी उसी गांव के रहने वाले थे।

यह हादसा उस समय हुआ जब सात लड़कों का एक समूह दोपहर में स्नान करने के लिए कथित तौर पर परिसर की दीवार फांदकर पूल में प्रवेश कर गया, इनमें दोनों मृतक शामिल थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह और शाम को स्विमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाता है और बाकी समय पूल बंद रहता है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सात लड़कों में से कोई भी तैराकी केंद्र का छात्र नहीं था। उनमें से केवल एक ही तैरना जानता था। जब उनमें से दो पूल में पानी में उतरे तो अन्य ने स्थानीय लोगों को सूचित किया और उनकी मदद मांगी।’

पुलिस ने बताया कि हालांकि स्थानीय निवासियों ने जल्द ही लड़कों को बाहर निकाल लिया, लेकिन अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles