नयी टिहरी, 12 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में शनिवार को मूसलाधार बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से दो विद्यार्थियों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
टिहरी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि यह घटना दोपहर बाद उस समय हुई जब स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे 10वीं कक्षा के छात्र आरव बिष्ट (16) और नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मानसी (14) पर पेड़ गिर गया।
उन्होंने बताया कि दोनों विद्यार्थी नेल पिलखी गांव के रहने वाले थे और राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में पढ़ते थे।
भाषा
सं, दीप्ति, रवि कांत रवि कांत