27.8 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

अखिलेश यादव ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ के चेयरमैन और उनके परिवार के लोग निदेशक: केशव प्रसाद मौर्य

Newsअखिलेश यादव ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ के चेयरमैन और उनके परिवार के लोग निदेशक: केशव प्रसाद मौर्य

गोंडा (उप्र), 12 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को विपक्षी दलों खासतौर से समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका पीडीए ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है, जिसमें अखिलेश यादव ‘चेयरमैन’ और उनके परिवार के लोग ‘डायरेक्टर’ हैं।

मौर्य शनिवार को गोंडा जिले में मनकापुर रियासत के पूर्व राजा और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके पुत्र केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एवं सांसद कीर्तिवर्धन सिंह तथा परिजनों से भेंटकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मौर्य ने दावा किया कि भाजपा 2027 में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा (बहुजन समाज पार्टी) या कांग्रेस चाहे मिलकर लड़ें या अलग-अलग, उनका हाल वही होगा जो 2017 में हुआ था।

उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “उनका पीडीए ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है, जिसमें अखिलेश यादव चेयरमैन और उनके परिवार के लोग डायरेक्टर हैं।”

यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एकता पर जोर दिया और प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में कांग्रेस के साथ मिलकर 43 सीट पर जीत दर्ज की। इनमें 37 सीट अकेले सपा ने जीती हैं। उसके बाद से यादव ने ‘पीडीए’ एकजुटता को लेकर मुहिम शुरू की है।

मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा गुंडों, अपराधियों और माफियाओं की संरक्षक पार्टी है और उनका कोई भविष्य नहीं है।

उल्लेखनीय है कि चार बार के सांसद एवं कई बार विधायक तथा प्रदेश के कृषि मंत्री रहे कुंवर आनंद सिंह का बीते सात जुलाई को लखनऊ में निधन हो गया। उनके पुत्र गोंडा से भाजपा सांसद और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी थी।

मौर्य ने स्व. आनंद सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा।

बाद में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा किया तथा प्रशासन द्वारा लगाई गई विकास कार्यों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

भाषा सं आनन्द रवि कांत धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles