न्यूयॉर्क, 12 जुलाई (भाषा) अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला उसके निदेशक मंडल में शामिल हो गए हैं।
बयान में कहा गया कि बिड़ला यूएसआईएसपीएफ बोर्ड की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में जुड़ेंगे।
बिड़ला को पिछले महीने वाशिंगटन डीसी में आयोजित ‘2025 यूएसआईएसपीएफ लीडरशिप समिट’ में उनके व्यावसायिक नेतृत्व और अमेरिका-भारत आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के लिए ‘ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था।
बयान में बिड़ला के हवाले से कहा गया, ”हमें अमेरिका में सबसे बड़ा भारतीय निवेशक होने पर गर्व है और हम देश में अपने निवेश का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिका-भारत साझेदारी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारियों में से एक है।”
उन्होंने कहा कि वह यूएसआईएसपीएफ के साथ मिलकर दोनों देशों का अधिक मजबूत गठबंधन बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय