नयी टिहरी, 12 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार को एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार पंजाब के रहने वाले दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि घटना ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर के पास बागवान में हुई जब ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहे एक टाटा-407 ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति ट्रक की चपेट में आकर उसके नीचे फंस गए।
पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों के शवों को एम्बुलेंस से श्रीनगर बेस चिकित्सालय भिजवाया गया।
मृतकों की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के मनप्रीत सिंह (28) तथा गुरदीप सिंह (22) के रूप में हुई है जो हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से ऋषिकेश लौट रहे थे।
कीर्तिनगर पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि टाटा-407 ट्रक को उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर का रहने वाले रामकिशोर चला रहा था।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही और वाहन को गलत दिशा में चलाना पाया गया है और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
सं, दीप्ति, रवि कांत
रवि कांत