चंडीगढ़, 12 जुलाई (भाषा) विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को पत्र लिखकर मौजूदा विशेष सत्र में ‘‘बिगड़ती’’ कानून व्यवस्था और ‘लैंड पूलिंग’ योजना के मुद्दों पर चर्चा की अपनी मांग को दोहराया।
विशेष सत्र की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
दो दिवसीय सत्र 10 जुलाई को शुरू हुआ था।
बाजवा ने अपने पत्र में अध्यक्ष को याद दिलाया कि सत्र का विस्तार कांग्रेस को दिए गए मौखिक आश्वासन के बाद किया गया है कि पंजाब में ‘‘बिगड़ती’’ कानून व्यवस्था की स्थिति और ‘लैंड पूलिंग’ नीति पर विचार-विमर्श के लिए प्रत्येक को एक दिन आवंटित किया जाएगा।
उन्होंने चिंता व्यक्त की कि बेअदबी विरोधी कानून अभी तक लंबित है, क्योंकि इसका मसौदा अभी तक तैयार नहीं हुआ है।
बाजवा ने कहा, ‘‘यह पंजाब के लोगों के लिए बेहद संवैधानिक और भावनात्मक महत्व का मामला है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को इस संबंध में रुख स्पष्ट करना चाहिए।’’
उन्होंने सार्थक, पारदर्शी और जवाबदेह चर्चा की आवश्यकता पर बल दिया।
बाजवा ने अध्यक्ष से आग्रह किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि पंजाब विधानसभा की कार्यवाही की विश्वसनीयता और गंभीरता को बनाए रखने के लिए इन दोनों मुद्दों को कार्यसूची में उचित स्थान मिले।
भाषा देवेंद्र माधव
माधव