पुणे, 12 जुलाई (भाषा) लंबी कूद के स्टार एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पिछले साल अप्रैल में हुई घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद शानदार वापसी करते हुए शनिवार को यहां इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट में 8.05 मीटर की छलांग लगाकर खिताब जीत लिया।
श्रीशंकर को पिछले साल अप्रैल में पलक्कड़ में ट्रेनिंग के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी और इसी महीने दोहा में उनकी सर्जरी हुई थी।
इसके कारण उन्हें जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद बाहर होना पड़ा।
जेएसडब्ल्यू का प्रतिनिधित्व कर रहे 26 वर्षीय श्रीशंकर ने 14 खिलाड़ियों के बीच अपना दबदबा बनाते हुए अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.41 मीटर है जो उन्होंने 2023 में हासिल किया था।
श्रीशंकर 21 महीने से भी ज्यादा समय बाद किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। उनकी आखिरी प्रतियोगिता अक्टूबर 2023 में हांग्झोउ एशियाई खेल थे जिसमें उन्होंने 8.19 मीटर के प्रयास से रजत पदक जीता था।
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय खेल परिसर में उन्होंने 7.84 मीटर के शानदार प्रदर्शन से शुरुआत की जबकि अगले दो प्रयासों में 7.99 मीटर और 7.84 मीटर की छलांग लगाई। उन्होंने चौथे प्रयास में 8.05 मीटर की छलांग लगाई जबकि पांचवीं छलांग नहीं लगाई और अपने आखिरी प्रयास में 7.84 मीटर की कूद लगाई।
ओडिशा के सरुन पाया सिंह 7.68 मीटर के साथ दूसरे और केरल के अमल टीपी 7.45 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
2022 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता श्रीशंकर के पास अब भी सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का समय है जिसके लिए क्वालीफाइंग दूरी 8.27 मीटर है।
शनिवार का उनका 8.05 मीटर का प्रयास किसी भारतीय का सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
श्रीशंकर 19 जुलाई से 14 अगस्त तक यूरोप और मध्य एशिया (पुर्तगाल, स्पेन और कजाखस्तान) में प्रतियोगिताओं के लिए रवाना होंगे जिसके लिए सरकार ने 5.58 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय सेना के शिवम लोहाकरे 80.95 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ 80 मीटर क्लब में प्रवेश करने वाले नए एथलीट रहे जिससे उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया।
महाराष्ट्र के हर्ष राउत पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में 10.38 सेकंड का समय लेकर सबसे तेज धावक बने।
महिला वर्ग में साक्षी चव्हाण ने 11.81 सेकंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
अन्य शीर्ष एथलीट जिन्होंने खिताब जीते, उनमें एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता महाराष्ट्र के सर्वेश अनिल कुशारे (पुरुषों की ऊंची कूद – 2.20 मीटर), महाराष्ट्र की ही ऐश्वर्या मिश्रा (महिलाओं की 400 मीटर – 54.25 सेकंड) और विशाल टीके (पुरुषों की 400 मीटर – 46.02 सेकंड) शामिल थे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द