मेरठ, 12 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान भावनपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर औरंगाबाद निवासी इरशाद खान (26) के रूप में हुई है।
भावनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कुलदीप सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को मैनपाल चौहान नामक व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि इरशाद खान ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। शिकायत के आधार पर थाना भावनपुर में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
एसएचओ ने बताया कि थाना भावनपुर पुलिस द्वारा शनिवार को अभियुक्त को रसूलपुर औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत