जयपुर, 12 जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने अलवर जिले के चर्चित बीरू हत्याकांड में फरार दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अलवर के जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से चेतन राजपूत (21) पर 25,000 रुपये और नवीन जाटव (27) पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था।
अलवर के खेरली इलाके में यह मामला काफी चर्चित रहा था जिसमें बीरू जाटव नामक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी अनीता राज एवं उसके प्रेमी काशी प्रजापत ने मिलकर करवाई थी। उन्होंने दो लाख रुपये की सुपारी देकर चार अन्य लोगों से बीरू की हत्या करवाई थी। इस मामले में बीरू का नौ साल का बेटा चश्मदीद गवाह है, जिसने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी थी।
एक बयान के अनुसार पुलिस ने पहले ही बीरू की पत्नी अनीता राज, प्रेमी काशी प्रजापत और एक अन्य आरोपी बृजेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया था।
बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपी चेतन एवं नवीन के खिलाफ कई और मामले भी दर्ज हैं। ये दोनों फरार थे।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार