चंपावत, 12 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में नशा तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने शनिवार को चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल सीमा पर एक महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से से 5.688 किलोग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ बरामद किया जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.23 करोड़ रुपये है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिलने के बाद टनकपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा की अगुवाई में सुबह नेपाल सीमा से लगे शारदा नहर क्षेत्र में गश्त की जा रही थी और इसी दौरान बनबसा के पंपापुर की ईशा (22) एक काले रंग के पिटठू बैग के साथ भागती दिखाई दी ।
गणपति ने बताया कि ईशा का व्यवहार संदिग्ध लगने पर उसे रोक कर उसके बैग की तलाशी ली गयी जिसमें दो पैकेटों में कुल पांच किलो 688 ग्राम एमडीएमए मादक पादर्थ बरामद हुआ ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया तथा थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह मादक पदार्थ उसके पति राहुल कुमार तथा उनके एक सहयोगी कुनाल कोहली द्वारा जून 2025 में पिथौरागढ़ से लाकर उसे दिया गया था ।
महिला का कहना था कि नशे के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर शनिवार सुबह वह उसे शारदा नहर में फेंकने जा रही थी ।
पुलिस ने बताया कि राहुल कुमार तथा कोहली की तलाश की जा रही है ।
इस कार्रवाई में चंपावत के साथ पिथौरागढ़ जिले की पुलिस भी शामिल रही ।
पुलिस महानिरीक्षक (कुमांउ परिक्षेत्र) रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को बीस हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है ।
भाषा सं दीप्ति राजकुमार
राजकुमार