पलक्कड़ (केरल), 12 जुलाई (भाषा) केरल के उत्तरी पलक्कड़ जिले में घर के आंगन में खड़ी एक कार में शुक्रवार को हुए विस्फोट में आग से गंभीर रूप से झुलसे दोनों बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान- छह-वर्षीय अल्फ्रेड और चार-वर्षीय एमिलिना के रूप में हुई है, जो यहां पोलपुली के मूल निवासी थे।
चित्तूर पुलिस ने बताया कि उनकी मां एल्सी (39) की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, वह 60 प्रतिशत तक झुलस गई हैं।
उसने बताया कि एल्सी का फिलहाल कोच्चि के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में यह संदेह जताया गया कि कार में गैस सिलेंडर फट गया। हालांकि, बाद में पुष्टि हुई कि इस कार में पेट्रोल भरा जाता था। बताया जा रहा है कि गाड़ी पुरानी थी और काफी समय से इस्तेमाल नहीं हुई थी।’’
पुलिस ने बताया कि एल्सी के पति की कुछ समय पहले कैंसर से मौत हो गई थी।
भाषा
प्रीति सुरेश
सुरेश