भुवनेश्वर, 12 जुलाई (भाषा)राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक समारोह में राष्ट्रपति 31 विद्यार्थियों को 59 स्वर्ण पदक तथा 643 स्वास्थ्य पेशेवरों को उपाधि प्रदान करेंगी।
एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष बिस्वास ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाएंगी और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से स्नातक छात्रों को आशीर्वाद देंगी।’’
ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बिस्वास ने बताया कि 2003 में स्थापित यह संस्थान न केवल ओडिशा में बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी विश्वास का प्रतीक बन गया है, तथा तृतीयक स्वास्थ्य सेवा में क्षेत्रीय असमानताओं को पाटने के अपने मिशन को पूरा कर रहा है।
इस बीच, ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा और पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया ने राष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एम्स भुवनेश्वर परिसर का दौरा किया।
भाषा धीरज माधव
माधव