बेकेनहैम (इंग्लैंड) 12 जुलाई (भाषा) कप्तान आयुष म्हात्रे ने सफेद गेंद (सीमित ओवरों की श्रृंखला) के प्रारूप में अपनी खराब फॉर्म से उबरते हुए शानदार शतक जड़ा जिससे भारत अंडर-19 टीम शनिवार को पहले ‘युवा टेस्ट’ के शुरुआती दिन इंग्लैंड के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है।
भारत अंडर-19 टीम ने 77 ओवर में छह विकेट पर 420 रन बना लिए थे जबकि एक घंटे का खेल बाकी था।
आक्रामक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (14) सस्ते में आउट हो गए, जबकि वनडे श्रृंखला में संघर्ष करने वाले म्हात्रे ने 115 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी।
उन्होंने विहान मल्होत्रा (67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन जोड़े।
इस जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद अभिज्ञान कुंडू (95 गेंदों पर 90) और राहुल कुमार (81 गेंदों पर 85) शतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 400 रन के करीब पहुंचाया।
दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 27.4 ओवर में 179 रन जोड़े। कुंडू ने जहां 10 चौके और एक छक्का लगाया, वहीं कुमार ने 14 चौके और एक छक्का लगाकर कहीं ज्यादा आक्रामक प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड के लिए माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने अपनी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से म्हात्रे सहित दो विकेट लिए। उनके खिलाफ हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने सहजता से रन बनाये।
भाषा आनन्द आनन्द
आनन्द