सीकर, 12 जुलाई (भाषा) राजस्थान के सीकर में अज्ञात बदमाश एक एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 32 लाख रुपए नकद लूट ले गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उद्योगनगर के थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के अनुसार शुक्रवार देर रात चार-पांच बदमाश लग्जरी गाड़ी से आए और गैस कटर से एटीएम को काटा। वे लगभग 32 लाख रुपए की नकदी से भरी एटीएम की ट्रे को कार में रख फरार हो गए।
पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
करीब सात दिन पहले भी अजीतगढ़ में बदमाश 18 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए थे।
भाषा स. पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
राजकुमार