28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

पता लगाने की जरूरत है कि एअर इंडिया विमान के इंजन उड़ान भरने के बाद क्यों बंद हो गए: रूडी

Newsपता लगाने की जरूरत है कि एअर इंडिया विमान के इंजन उड़ान भरने के बाद क्यों बंद हो गए: रूडी

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को कहा कि इस बात का पता लगाने की जरूरत है कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 के इंजन उड़ान भरने के तुरंत बाद क्यों बंद हो गए।

यहां संवाददाताओं से बात करते हुए रूडी (जो स्वयं एक कमर्शियल पायलट हैं) ने कहा कि शनिवार को जारी विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो ईंधन स्विच ‘रन’ स्थिति में थे, जिसका अर्थ है कि वे चालू थे।

उन्होंने कहा, ‘रिपोर्ट में कहा गया है कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो स्विच ‘रन’ स्थिति में थे, जिसका मतलब है कि स्विच चालू थे। कुछ प्रारंभिक साक्ष्य मिले हैं जो संकेत देते हैं कि पायलटों ने इंजन पॉवर कम होते देखी होगी।’

रूडी ने कहा, ‘आरएटी (रैम एयर टर्बाइन) का इस्तेमाल किया गया था और सहायक विद्युत इकाई ने स्वचालित रूप से इंजनों को फिर से चालू कर दिया था। यह इस बात का पर्याप्त संकेत है कि इंजनों की शक्ति समाप्त हो गई थी।’

हालांकि, रूडी ने कहा कि भले ही वह एक पायलट हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियों को विशेषज्ञ की राय के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मैं सातवीं बार सांसद हूं और मेरा पेशा राजनीति है।’

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles