लंदन, 12 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत को पहली पारी में 387 रनों पर आउट करने के बाद स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं।
खेल समाप्त होते समय जैक क्रॉली दो रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि बेन डकेट ने अभी अपना खाता नहीं खोला था।
इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाये थे। शुरुआती पारी के बाद दोनों टीमों का स्कोर एक समान है।
भारत के लिए लोकेश राहुल ने 100 जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 की शानदार पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 84 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली।
भाषा आनन्द
आनन्द