28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

हरिद्वार में बहादराबाद टोल प्लाजा पर कांवड़ियों ने की वाहनों में तोड़फोड़, दो गिरफ्तार

Newsहरिद्वार में बहादराबाद टोल प्लाजा पर कांवड़ियों ने की वाहनों में तोड़फोड़, दो गिरफ्तार

देहरादून, 12 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर शनिवार को कथित रूप से कुछ वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक टोल प्लाजा पर एक कांवड़ खंडित हो गयी जिससे उत्तेजित होकर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए मार्ग को बाधित करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यातायात को सुचारू किया।

पुलिस के अनुसार, इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर एक रोडवेज बस एवं एक पुलिस मोबाइल वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए ।

पुलिस का कहना है कि तोड़फोड़ की घटना के संबंध में मुक़दमा दर्ज कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही सभी के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

उधर, पुलिस ने हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में तय मानकों से अधिक क्षमता वाले तीन दर्जन से अधिक ‘डीजे सिस्टम’ को वाहनों से उतरवा दिया। ये सभी ‘डीजे सिस्टम’ तय ध्वनि सीमा, आकार एवं नियमों के विरुद्ध पाए गए थे ।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तय मानकों के विपरीत ‘डीजे सिस्टम’ चलाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी जिसमें उसे एवं वाहन जब्त करना और आवश्यकता पड़ने पर मुकदमा दर्ज करना भी शामिल है।

भाषा दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles