चंडीगढ़, 12 जुलाई (भाषा) हरियाणा के पानीपत की 35 वर्षीय एक महिला के साथ खड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने को लेकर एक रेलवे कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कुरुक्षेत्र स्टेशन पर रेलवे तकनीशियन भजन और कुरुक्षेत्र निवासी शिवम के रूप में हुई है। शिवम के खिलाफ चोरी के तीन मामले दर्ज हैं।
जीआरपी अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पता चला है कि महिला के साथ कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर दो आरोपियों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था।
इससे पहले कहा गया था कि अपराध पानीपत रेलवे स्टेशन पर किया गया था।
पानीपत जीआरपी के थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि क्या इस घटना में और भी लोग शामिल थे।
अधिकारी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
महिला के पति ने 26 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि वह 24 जून को पानीपत में अपने घर से निकलने के बाद लापता हो गई थी।
कथित तौर पर बलात्कार के बाद ट्रेन के ऊपर से गुजरने के कारण महिला का एक पैर कट गया था और उसका रोहतक के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने पहले कहा था कि महिला ने उन्हें बताया था कि 24 जून की रात वह पास के रेलवे स्टेशन पर बैठी थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया, जिसने दावा किया कि उसे उसके पति ने भेजा है।
उसने बताया था कि वह आदमी उसे एक खड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।
किला थाने के प्रभारी श्री निवास ने पहले कहा था, ‘‘बाद में, दो और लोग उसके साथ आ गए और उन्होंने भी उसके साथ बलात्कार किया।’’
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार