32.3 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

मांडवी नदी में गोवा की पहली ‘रो-रो’ फेरी सेवा 14 जुलाई से शुरू होगी

Newsमांडवी नदी में गोवा की पहली ‘रो-रो’ फेरी सेवा 14 जुलाई से शुरू होगी

पणजी, 13 जुलाई (भाषा) गोवा के नदी नौवहन मामलों के मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि सरकार मांडवी नदी पर चोराओ द्वीप को राजधानी पणजी से जोड़ने वाली पहली ‘रोल-ऑन, रोल-ऑफ’ (रो-रो) फेरी सेवा की 14 जुलाई से शुरुआत करने जा रही है। यह सेवा पारंपरिक नौकाओं की जगह लेगी।

मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस नयी ‘रो-रो’ सेवा के माध्यम से द्वीप से मुख्य भूमि तक की यात्रा महज 12 मिनट में पूरी हो जाएगी, जबकि पारंपरिक फेरी से यही दूरी तय करने में करीब 30 मिनट लगते हैं।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सोमवार को इस सेवा की शुरुआत करेंगे, जो चोराओ द्वीपवासियों के लिए आधुनिक विकल्प साबित होगी।

देसाई ने बताया कि इस ‘रो-रो’ सेवा के लिए दो फेरी नावों ‘गंगोत्री’ और ‘द्वारका’ का निर्माण गोवा स्थित विजय मरीन शिपयार्ड ने किया गया है।

प्रत्येक रो-रो फेरी 40 दोपहिया वाहनों और 15 कारों को ले जाने में सक्षम है।

मंत्री ने बताया कि नौका किसी भी आपात स्थिति में 360 डिग्री घूमने में सक्षम है।

सुरक्षा के लिहाज से नौका में जीवनरक्षक जैकेट की सुविधा है और यात्रियों के लिए वातानुकूलित डिब्बा भी उपलब्ध है, जिसमें 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

मंत्री ने कहा कि सरकार ने यह सेवा यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क रखने का निर्णय लिया है, जबकि कारों के लिए 15 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles