जयपुर, 13 जुलाई (भाषा) जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दो समुदायों के बीच मामूली कहासुनी के बाद पथराव के बाद तनाव फैल गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों समुदायों के सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
उसने बताया कि घटना शनिवार देर रात पहाड़गंज इलाके में हुई जब दो समुदायों के बीच मामूली कहासुनी के बाद पथराव हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा ने बताया कि ‘‘शनिवार रात नियंत्रण कक्ष को पहाड़गंज में दो समुदायों के बीच विवाद की सूचना के बाद पथराव की सूचना मिली।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रामगंज थाने के पास तैनात पुलिस बल कुछ मिनट के भीतर घटना स्थल पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।’’
थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि रविवार सुबह स्थिति शांतिपूर्ण रही।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस दल लगातार गश्त कर रहा है और सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया गया है।’’
थाना प्रभारी ने कहा लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचना चाहिए।
भाषा कुंज खारी
खारी