31.2 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अभिनेता कोटा श्रीनिवास के निधन पर शोक व्यक्त किया

Newsआंध्र प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अभिनेता कोटा श्रीनिवास के निधन पर शोक व्यक्त किया

अमरावती, 13 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल अब्दुल नजीर ने रविवार को दिग्गज तेलुगु अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री नायडू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तेलुगु सिनेमा में राव के असाधारण योगदान और 1999 में विजयवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में उनके सार्वजनिक सेवा कार्यों को याद किया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पद्मश्री पुरस्कार विजेता और अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले राव को मेरी श्रद्धांजलि। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

राज्यपाल अब्दुल नजीर ने भी राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता ने मंच और स्क्रीन पर अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है।

राजभवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति में नजीर ने कहा, ‘अपनी विविध भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता राव का निधन अत्यंत दुखद है।’

राज्यपाल ने राव के निधन को फिल्म उद्योग और थिएटर जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।

युवजन श्रमिक रायतू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘राव की कलात्मक धरोहर और तेलुगु सिनेमा पर उनका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।’

रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘राव के बहुमुखी अभिनय ने भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी है। मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’

भाषा योगेश शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles