31.2 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

लखनऊ में भारी बारिश के बीच नाले में गिरे पेंटर का शव एक दिन बाद बरामद

Newsलखनऊ में भारी बारिश के बीच नाले में गिरे पेंटर का शव एक दिन बाद बरामद

लखनऊ, 13 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश राज्‍य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और लखनऊ नगर निगम की एक टीम ने यहां भारी बारिश के बीच लापता हुए एक व्यक्ति का शव रविवार को बरामद कर लिया। एक पार्षद ने यह जानकारी दी।

लखनऊ के मल्लाही टोला-1 वार्ड के पार्षद सीबी सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण स्थानीय निवासी पेंटर सुरेश लोधी (45) फिसलकर नाले में गिर गये थे जिनका शव रविवार सुबह एसडीआरएफ के जवानों और लखनऊ नगर निगम की एक टीम ने बरामद किया।

पार्षद सीबी सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सुरेश लोधी का शव रविवार सुबह एसडीआरएफ के जवानों और लखनऊ नगर निगम की टीम ने उस जगह से लगभग एक से 1.5 किलोमीटर आगे बरामद किया, जहां वह फिसले थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’

सिंह ने कहा कि यह घटना शनिवार सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच हुई, जब लखनऊ में लगातार बारिश हो रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह क्षेत्र निचले इलाके में स्थित है, इसलिए कई वार्डों की नालियां यहीं मिलती हैं। कुछ दिन पहले ही इसकी सफाई हुई थी। यह बहुत पुराना नाला है, इसलिए इसकी कुछ ईंटें टूट गई थीं। भारी बारिश के कारण जब जलभराव हुआ तो सुरेश लोधी टूटी जगह नहीं देख पाए और फिसलकर नाले में गिर गए। इलाके में जलभराव के कारण घुटनों तक पानी भर गया था।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा पहले भी लखनऊ नगर निगम के सदन में उठाया था और फिर से उठाएंगे।

सिंह ने कहा, ‘‘मैंने यह भी सुझाव दिया था कि एक समानांतर नया नाला भी बनाया जाना चाहिए, ताकि मौजूदा नाले पर दबाव धीरे-धीरे कम हो सके।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण स्थानीय निवासियों में नगर निगम के प्रति खासा रोष है।

भाषा अरुणव आनन्‍द खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles