30.1 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सिकंदराबाद में उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की

Newsतेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सिकंदराबाद में उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की

हैदराबाद, 13 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और कई अन्य नेताओं ने रविवार को आषाढ़ बोनालु उत्सव के अवसर पर सिकंदराबाद स्थित उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने देवी को रेशमी वस्त्र भेंट किए, जबकि धर्मादा मंत्री कोंडा सुरेखा ने पारंपरिक बोनम (एक पारंपरिक भोजन) अर्पित किया।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री रेड्डी और उनकी पत्नी ने भी देवी महाकाली को बोनम अर्पित किया।

बोनालु हिंदू कैलेंडर के आषाढ़ माह में मनाया जाने वाला एक प्रमुख लोक उत्सव है।

इस अनुष्ठान के तहत महिलाएं मिट्टी या पीतल के नये बर्तनों में दूध और गुड़ के साथ चावल पकाती हैं, इन बर्तनों को नीम के पत्तों, हल्दी और सिंदूर से सजाया जाता है।

इन बर्तनों को मंदिरों में चूड़ियों और साड़ियों के साथ महाकाली को अर्पित किया जाता है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles